Dolo 650 क्या हे, उनकी लाभ, सेवन कैसे करें, ऐसा प्रश्न की पूरी जानकारी
आप सभी को हमारे ब्लॉग पर आने के लिए तथा हम से जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को dolo 650 टेबलेट के बारे में उचित जानकरी देने का प्रयास करेंगे।
आप में से कई लोगो ने इस दवा का नाम पहले भी सुना होगा और कइयों ने तो इसका इस्तेमाल भी किया होगा, आमतौर पर यह दवा डॉक्टरों द्वारा बहुत ज्यादा लिखी जाती है।
मुख्य रूप से इस दवा का कोई एक काम नही है इससे बहुत सारे फायदे हैं। आज हम आपको इस दवा की इनहीं अनेक फायदों के बारे में बताएंगे साथ ही इससे जुड़े कई अनेक जानकारी जैसे कि- यह दवा किस काम आती है, इसके फायदे क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे, इसमे कौन कौन सी सामाग्री हैं,इसके साइड इफ़ेक्ट से लेकर इससे संबंधित सारी चेतावनीयो के बारे में भी वर्णन करेंगे।
Dolo 650 क्या हे, उनकी लाभ, सेवन कैसे करें, दुष्प्रभाव, उपयोग,सावधानियां, परस्पर क्रिया, प्रभाव, प्रश्न की पूरी जानकारी:
Dolo 650 क्या हे?
Dolo 650 तबलेट कई प्रकार के रोग में उपयोग किया जाता है इसका उपयोग मुख्य रूप से बुखार और सिर दर्द में किया जाता है।
इसके कई अनेक उपयोग भी हैं जैसे कि ये दवा समान्य दर्द में भी अधिक लाफ़दयक होता है,यह प्रेग्नेंसी जैसे समय मे होने वाले दर्दों, जोड़ो में होने वाले दर्द से राहत देता है।
इस दवा का उपयोग कई प्रकार रोग को ठीक करने में भी किया जाता है, डॉक्टरों द्वारा इस दवा को भिन्न रोग में लिखा जाता है।
Dolo 650 दवा के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी
- dolo दवा कंपनी बहुत अच्छी और उपयोगी दवाएं बनाती हैं, इस कंपनी की दवाएं डॉक्टरों द्वारा अधिक निर्धरित की जाती है। dolo की दवाएं आमतौर पर बाजारों में हर दवाखाने में मिल जाती है, ये आपको हर रूप में मिलेंगे जैसे- ड्राप, सिरप, सस्पेंशन, टैबलेट, इंफ्यूजन तथा अनेक प्रकार में मिल जाती है। डोलो दवा का उपयोग अक्सर लोग अन्य बीमारियों में भी करते हैं।
- आप में से कई लोग इसके एक्सपाइरी डेट के बारे में सोच रहे होंगे इसलिए मैं आपको इस विषय में जानकारी दे दें कि यह दवा अपने निर्माण की तारीख से 24 महीने बाद खराब हो जाती इसका मतलब आप इस दवा को २४ महीने के अंदर है उपयोग कर सकते हैं उसके बाद यह विष के समान हो जायेगा।
- Dolo 650 दवा बहुत असरदार है यही कारण है कि यह दवा डॉक्टरों द्वारा बहुत ज्यादा लिखी जाती है। डॉक्टर इस दवा को मरीज की आयु, लिंग, स्वास्थ्य तथा सभी मुख्य चीजों की पूरी जांच करके ही खुराक देते हैं।
- Dolo 650 टेबलेट्स जितना हमारे लिये उपयोगी हैं वैसे हीं हमे इससे कई प्रकार के नुकशान भी हैं। इस दवा की ये लक्षण ऐसे तो अअस्थाई होते हैं परंतु ऐसा पाया गया है कि कई बार ये प्रभाव लंबे समय तक रहता ही इसलिए जब कभी भी ऐसी परस्तीथी हो तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
- Dolo 650 दवा बहुत है उपयोगी है यह दवा वैसे महिलाएं जो अपन बच्चों को दूध पिलाती हों उनके लिए dolo दवा का प्रभाव सुरक्षित साबित होता है।यह दवा प्रेग्नेंसी काल से गुजर रही महिलाओं के लिए काफी असरदार साबित होता है इसका प्रभाव उनके प्रति सुरक्षित होता है।
- डॉक्टर dolo tablets का सुझाव देते है क्योंकि यह काफी असरदार दवा है परंतु ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई रोग जैसे गुर्दे या लिवर की बीमारी से ग्रस्त हैं तो डॉक्टर उनको यह दवा नही लोखती है क्योंकि ऐसे में इस दवा का दुष्प्रभाव हो सकता है साथ ही जिन्हें किसी प्रकार की कोई allergies हो या कोई इससे सम्बन्धित रोग तो उन्हें भी इस दवा का सेवन नही करना चाहिए।
- इस दवा का सेवन आप गाड़ी चलाते समय ले सकते हैं ऐसा करना सुरक्षित तो है परंतु इसके सावधानी रखें क्योंकि उसके लत लगने की संभावना अधिक रहती है। इन सभी के अलावा ऐसा देखा गया है कि कई बार लोगों द्वारा dolo दवा के साथ दूसरे दवा का सेवन करने पर उनके शरीर में अनेक प्रकार के गंभीर प्रतिक्रियाएँ सुरु होने लगते है इसके कारन नीचे आपके जानकारी के लिए हमने ऐसी जानकरि नीचे उल्लेखित किया है।
डोलो ६५० दवा के लाभ:
- Dolo 650 दवा बुखार में काफी असरदार साबित होता है इसलिए जब कभी आपको बुखार हो तो आप बेफिक्र होकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह दवा आपको काफी कम समय मे बुखार से राहत प्रदान करेगी।
- ताजे पानी के साथ डोलो दवा का सेवन आपको सर दर्द से राहत दिलाएगी इसलिए ज्यादातर लोग सरदर्द में dolo 650 का उपयोग करते है,क्योंकि यह सरदर्द में असरदार साबित होता है।
- यह दवा सामान्य दर्द से लेकर लमबे समय से चलते आरहे जोड़ो के दर्द से भी राहत दिलाता है। जब कभी आपको मांशपेशियों में या जोड़ो में दर्द महसूस हो तो आप बिना किसी संकोच के इस दवा का सेवन कर सकते हैं, dolo 650 आपको ऐसी परिस्तिथियों से जल्द से जल्द राहत देता है।
- जैसा कि हमने आपको बताया कि dolo 650 दवा का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में कर सकते हैं। कई लोग अपने दांत की दर्द से परेशान होकर डॉक्टर के पास जाते है ऐसी परिस्तिथियों में डॉक्टर मरीज़ों को इस दवा का सेवन कारने की सलाह देते है ल, यह दवा आपको दांत के दर्द से जल्द से जल्द राहत पहुचती है।
- कई बार ऐसा पाया जाता है कि dolo 650 दवा वैसे लोगों को भी काफी राहत पहुचती है जो ड़ेंगू या मलेरिया बुखार से ग्रस्त है या फिर कोई वयक्ति चिकनगुनिया बुखार जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तो वो भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं इसके सेवन से उन्हें काफी ज्यादा राहत मिलती है। ऐसे समय मे इस दवा का प्रभाव काफी सुरक्षित होता है परंतु अच्छी लाभ के लिए ये बेहतर है कि आप पहले किसी चिकित्सक से राय परामर्ष कर लें
- Dolo 650 दवा दर्द में काफी आराम पहुचती है चाहे किसी को पैर में दर्द हो या किसी को कमर में या फिर चाहे किसी को मोच लग गई हो इसन सबके अलावा यह दवा स्लिप डिस्क जैसी गंभीर परिस्तिथि में भी लोगों को दर्द से काफी आराम दिलाता है साथ ही जल्द ही उभरने में मदद भी करती है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार ऐसी समस्याएं सामने आती हैं जिसमे महिलाओं को कमर में या ब्रेस्ट में काफी दर्द का अनुभव होता है, कई बार उन्हें सिर के काफी दर्द तथा बुखार जैसी समस्या भी होती है। dolo 650 टैबलेट प्रेग्नेंसी के दरमियाँ होने वाली ऐसी परस्तीथियों से राहत दिलाती है जिसके कारण की प्रेग्नेंसी में डॉक्टर मरीज़ो को यह दवा लिखते हैं।
Dolo 650 दवा के इतना असरदार होने के पिछे का मुख्य कारण इसमें उपस्थित सामाग्री है। dolo 650 दवा में पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम पाया जाता है जोकि इसे इतना असरदार बनाता है।
इसमे मौजूद पेरासिटामोल हमारे शरीर मे दर्द, सूजन और अनेक प्रकार के बुखार जैसी लक्षण से राहत दिलाती है साथ ही इनसे उभरने में काफी फायदेमंद साबित होती है।
यह दवा हमारे शरीर में होने वाली साइक्लो ऑक्सिजनिक एंजाइम में रुकावट पैदा करती है और इसी रुकावट के कारण हमारे शरीर मे होने वाली सूजन तथा दर्द और बुखार से हमें राहत मिलता है तथा हम जल्द ही ठीक हो जाये हैं।
इन्हीं फ़ायदों के कारण डॉक्टर मरीजों को दर्द, सूजन या फिर बुखार जैसी परिस्तिथि में Dolo 650 दवा लिखते हैं ताकि वो जल्द ही ठीक हो जाये तथा उन्हें इन बीमारियों में होने वाली कठिनाइयों से राहत भी मिलती रहे।
Dolo 650 दवा का सेवन कैसे करें?
Dolo 650 एक बहुत है उपयोगी और असरदार दवा है जिसके सेवन से कई लोग आज रोग रहित तथा दर्द से मुक्त जीवन वयतीत कर रहे हैं परन्तु कई बार इसका दुष्प्रभाव भी हो जाता है जिसके पीछे का कारण इसका सही तरह से सेवन न करना होता है।
आज हम आपको dolo 650 से सम्बंधित नियमों से ज्ञात करवाएंगे ताकि कभी आपको दिक्कत न हो कि इस दवा का सेवन कैसे करना है।
- आमतौर पर हम सभी दवाओँ का सेवन या तो खाने से पहले लेते है या फिर खाने के बाद उसी प्रकार Dolo 650 दवा का सेवन भी आप खाने के साथ हीं कर सकते हैं या फिर आप इसका सेवन खाना खाने के आधे घंटे के बाद कर सकते हैं, ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस समय इस दवा का सेवन करेंगे।
- अगर बात दवा खाने की करें तो कुछ सभी लोगों का अलग हीं तरीका होता है। ऐसा देखा गया है कि कई लोग दवा को चबा कर सेवन करते हैं जब कि ऐसा नही करना चाहिए वहीं दूसरी तरफ देखें तो कुछ लोग दवा को निगल कर खाते हैं। इसी प्रकार Dolo 650 दवा को भी आपको निगल कर खाना है नाकि चबा कर।
- Dolo 650 दवा अपनी तेज़ असर दिखाने के कारण आजकल डॉक्टरों की जबान पे है, डॉक्टर दर्द से पीड़ित मरीजों को इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं। ऐसे तो डॉक्टर मरीज की जांच करते हुए इस दवा की खुराक भी लिख देते हैं परंतु कई ऐसे भी लोग हैं जो डॉक्टरों का परामर्श न लेते हैं उनके लिए यह जानकारी दी गई है कि इस दवा को कम से कम 4-6 घंटों के अंतराल के बाद हीं सेवन करना चाहिए,यह आपके लिए उच्चीत खुराक होगी।
- अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और डॉक्टर द्वारा आपको dolo 650 दवा लिखी जाती है तो यह बात ध्यान रहे की आप इस दवा को डॉक्टर के अनुशार हीं सेवन कर रहे हैं क्योंकि डॉक्टर मरीजों की जांच के बाद हीं इस दवा को लिखते हैं साथ ही इसके सेवन का सही तरीका भी बताते हैं ताकि आपको कोई दुष्प्रभाव का सामना ना करना पड़े।
- इस दवा का सेवन जब भी करें तो डॉक्टर के सलाह पर हिं यही आपके लिए उच्चीत होगी क्योंकि डॉक्टर द्वारा dolo 650 दवा मरिज की आयु, वजन और साथ ही उसकी मानसिक स्तिथि को ध्यान में रखते हुए ही लिखी जाती है जो कि आपके लिए उच्चीत तथा सही होती है।
Dolo 650 दवा के दुष्प्रभाव:
Dolo 650 दवा एक बहुत हीं असरदार दवा है जिसका सेवन आपको सूजन, दर्द, अथवा कई प्रकार के रोग में राहत प्रदान करती है वहीं दूसरी तरफ यह दवा जितनी फायदेमंद है उतनी हीं असुरक्षित भी है।
आमतौर पर दर्द या सूजन होने पर लोग डॉक्टर से परामर्श लेते हैं और डॉक्टर उन्हें उच्चीत दवा के साथ सही खुराक भी लिखते हैं परंतु कई लोग इसका सही से सेवन नही करते हैं।
डॉक्टरों द्वारा की गई जांच पड़ताल तथा खोज बीन के बाद यह बात सामने आई की dolo 650 जैसी असरदार दवा कई लोगों पर दुष्प्रभाव दिखा रही है।
अधिक रिसर्चरों के बाद यह बात सामने आयी कि कई लोग इस दवा का सेवन उच्चीत रूप से नही करते थें तथा वे लोग डॉक्टर द्वारा दी गई निर्देश पर इसे नही खाते थे यही कारण है कि उनलोगों को dolo दवा की दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ा।
नीचे हमने आपको ऐसे है कई दुष्प्रभाव से अवगत करवाया है ताकि आगे आपको कोई कठिनाई ना हो।
- Dolo 650 दवा एक असरदार दवा है जिसका सेवन आपको स्वस्थ बना देता है परंतु अगर इसका सही से इस्तेमाल नही किया जाए तो यह दवा शरीर के लिए हानिकारक साबित है। यदि आप इस दवा का सेवन करते है तो ध्यान रहे की डॉक्टर के निर्देश के अनुशार हीं आप दवा ले रहे हैं अगर आप सही रूप से सेवन नही करते हैं तो आपको कई कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, आपको अपने शरीर में सजन भी हो सकता है यह तक कि अगर आप ध्यान ना दें तो आगे आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
- Dolo 650 दवा की सही इस्तेमाल आपको बीमारियों से राहत तो दिलाती वही अगर इसका इस्तेमाल सही से नही हो तो इसका प्रभाव काफी असुरक्षित है। इसके सही इस्तेमाल न करने के वजह से आपको अपनी त्वचा पर खुजली का आभास हो सकता है और साथ हिं तेज जलन का एहसास भी हो सकता है। यह आगे चलके आपके पूरी त्वचा को लाल रंग के दानों से भर देगा
- इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले यह जरूरी है कि आप किसी डॉक्टर से सलाह ले लें क्योंकि यह असरदार के साथ असुरक्षित भी है इसका गलत सेवन आपको दस्त जैसी बीमारियों से संक्रमित कर सकता है वही साथ में आपको इसके साइड इफ़ेक्ट के तौर पर भूख न लगने वाली रोग भी हो सकती है। इस दवा के मनमाने रूप से इस्तेमाल के कारण आपके लिवर पर काफी असर पड़ता हैं जो कि आगे चलके आपको कई प्रकार के लिवर से संबंधित रोगों से संक्रमित कर देगा।
- Dolo 650 दवा का सही इस्तेमाल नही करना आपको कई प्रकार के रोग से पीड़ित कर सकता है, जैसे की इसके दुष्प्रभाव के रूप में आप एनीमिया तथा एडिमा जैसी रोग से पीड़ित हो सकते हैं। इसके दुष्प्रभाव के कारण आप एरिथमा जैसी रोग से भी पीडित हो सकते है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इसका इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देशानुसार ही किया जाए।
डोलो ६५० दवा का सेवन किन किन दवाओं के साथ नही करें?
डॉक्टरों द्वारा की गई रिसर्चों में यह बात सामने आयी कि dolo 650 दवा हर दवा के साथ लेना सही नही है जिसका मतलब यह दवा कुछ दूसरी दवाओं के साथ में लेने पर हमरे शरीर पर अपना दुश्प्रभाव दिखाता है।
आज हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं कि किन किन दवाइयों के साथ ये अपना दुष्प्रभाव दिखाता है
- वैसे लोग जो पहले से किसी प्रकार के अल्लेर्गिज़ से संक्रमित हैं और वो अपनी अल्लेर्गिज़ की दवा के साथ dolo650 का भी सेवन कर रहे हैं तो यह उनके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है, डॉक्टरों ने रिसर्चरों में ऐसा पाया है कि जो वयक्ति अल्लेर्गिज़ की दवा के साथ dolo 650 का सेवन करते हैं उनके शरीर मे इस वजह से उनका एलर्जी और भी भरक जाता है इस कारण आपके लिए यह बेहतर है कि आप इनहें एक साथ लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- डॉक्टरों द्वारा की गई काफि जांच के बाद इस बात की पुष्टि की गई कि dolo 650 दवा यदि अस्थमा की दवाओँ के साथ लिया जाए तो यह मरीज के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। डॉक्टरों का साफ कहना है कि यदी कोई मरीज अस्थमा जैसी रोग से पीड़ित है और जिसके वजह से उसे अस्थमा से बचाव की दवा खानी पर रही है तो वैसे वयक्ति को dolo 650 दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि दोनों दवाओं का सेवन एक साथ करने के कारण उस वयक्ति को चेहरे पर सूजन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है वहीं आगर इसे वक्त पर इलाज नही किया जाए तो इन दोनों दवाओं के एक साथ खाने के कारन उसकी शरीर पर खुजली तथा लाल लाल दाने आसकते हैं।
- वैसे लोग जो पहले से किसी प्रकार के लिवर से संबंधित रोग से पीड़ित है और उसकी दवा का सेवन कर रहे हैं तो यह बात आपको पता होना चाहिए कि dolo 650 दवा का सेवन लीवर की रोग के दवाओं के साथ सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं, इसलिए ऐसी परस्तीथी में यह जरूरी है कि आप डॉक्टर के सलाह पर हीं इसका सेवन करे क्योंकि डॉक्टर आपकी पूरी जांच करने के बाद हीं आपको यह दवा लिखता है।
- वैसे लोग जो हृदय रोग से पीड़ित होने के वजह से हृदय रोग की दवाओं का सेवन कर रहे हैं उनके लिए यह दवा काफि हानिकारक होती है क्योंकि अगर आप हृदय रोग की दवाओं के साथ dolo 650 टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में इसका प्रभाव आप पर असुरक्षित हो सकता है।
- डॉक्टरों की बात माने तो यदी कोई वयक्ति हाई ब्लड प्रेशर की रोग से पीड़ित है उसकी दबाओं का सेवन कर रहा है तो ऐसे में उसे dolo 650 दवा का सेवन नही कारना चाहिए ऐसा करना उसके लिए हानिकारक हैं
- Dolo 650 दवा एक बहुत ही असरदार दवा है और साथ ही इसका सेवन नियमित रूप से डॉक्टर के सलाह से किया जाए तो बेहतर है क्योंकि इसका गलत उपयोग आपके शरीर मे अपना दुष्प्रभाव दिखा सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर ऐसा वयक्ति जिसे कि नसे का लत्त लगा हुआ हो वो dolo 650 दवा का सेवन अल्कोहल के साथ करता है तो यह उसके लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। dolo 650 दवा अल्कोहल के साथ मिलकर शरीर को काफी नुकसान पहूंचा सकता है इसलिए ऐसी ग़लती करने से बचे।
Dolo 650 दवा का उपयोग किन बीमारियों में नही करना चाहिए?
हम और आप अक्सर ये गलती करते हैं कि बिना डॉक्टर के निर्देश के किसी भी दवा का इस्तेमाल करते हैं जो कि कभी कभी हमारे लिए असुरक्षित होते है कभी कदार ये दवाएं हम पर अपना दुष्प्रभाव दिखाने लगते हैं वैसे ही बाज़ार में बहुत है उपयोगी और असरदार दवा है जिसे हम dolo 650 के नाम से जानते हैं। यह दवा जितना असरदार है उतना ही ये कई बीमारियों में असुरक्षित भी।
Dolo 650 दवा का उपयोग हर कोई कर सकता है जिसे सूज दर्द या बुखार जैसो समस्या है परंतु कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिसमे इसका इस्तेमाल हानिकारक होता है जैसे कि यदी कोई वयक्ति लिवर, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, न्यूट्रोपेनिया और शराब की लत से जूझ रहा है तो उनके लिए यही बेहतर है कि वो इस दवा का सेवन न करें।
डॉक्टर का कहना है कि यदी कोई वयक्ति कैंसर जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है तो उसे इस दवा का सेवन बिल्कुल नही करना चाहिए ऐसा करना उसके लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे वक्त में अगर आप dolo 650 दवा का इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए “आ बैल मुझे मार” वाली स्तिथि हो जाती है।
वहीं अगर ये दवा आपको डॉक्टर दवारा लिखी जाती है तो ये बात अलग होती है क्योंकि डॉक्टर आपकी पूरी जांच जैसे कि वजन, मांसिक स्तिथि, आयु ये सब को नज़र में रखते हुए लिखता है इसलिए बेहद जरुरी है कि इस्तेमाल से पेहले डॉक्टर से सलाह लेलें।
Dolo 650 दवा लेते समय कुछ सावधानियां:
- अक्सर लोग जल्द बाज़ी में दवाओं का सेवन खाली पेट कर लेते हैं जो कि कभी करना नही चाहिए ऐसा करने से आपको गैस्ट्रिक जलन जैसो समस्या हो सकती है इसलिए बेहतर है की आप dolo 650 दवा को लेने से पहले खाना खा लें।
- कई बार लोग क्या गलती कर देते हैं कि जल्द ठीक होने की उत्सुकता में बिना डॉक्टर के निर्देश या सलाह के दवा के खुराक में वृद्धि कर देते हैं जो कि घातक साबित हो सकता है इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप ऐसा करने से बचें।
- अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो dolo650 की इस्तेमाल से पहले ये आपके लिये सुरक्षित होगा कि आप पहले किसी डॉक्टर से सलाह लें।
- कभी भी इस दवा को ज्यादा मात्रा में या भी लंबे समय तक इस्तेमाल नही करना चाहिये ये आपके लिए सुरक्षित नही है।
Dolo 650 दवा के interaction क्या हैं?
dolo 650 का अलग अलग पदार्थों एवं चीज़ों के साथ अलग अलग प्रकार के interaction पाये जाते हैं। बिभिन्न चीज़ों के साथ इस दवा का अलग अलग प्रभाव होता है। निम्नलिखित कुछ चीज़ों के साथ Dolo 650 के interaction वर्णित हैं।
- शराब के साथ इंटरैक्शन
डोलो 650 एमजी टैबलेट (Dolo 650 MG Tablet) की परस्पर क्रिया बहुत खतरनाक हो सकती है क्योंकि यह चक्कर आना, थकान, बुखार, जोड़ों के दर्द आदि जैसे दुष्प्रभावों को ट्रिगर कर सकती है। इसका लिवर पर गंभीर प्रभाव भी हो सकता है।
- दवाओं के साथ इंटरैक्शन
इस दवा को लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए। डोलो 650 एमजी टैबलेट (Dolo 650 MG Tablet) केटोकोनाज़ोल, मेटफॉर्मिन, एंटी-हाइपरटेन्सिव जैसी अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्ट कर सकता है यदि प्रशासित रूप से। इसके अलावा, बार्बिटुरतेस, कार्बमजेपीने, हिदन्तोयंस, सुल्फिनपीराजोने एसिटामिनोफेन की हेपेटोटॉक्सिक क्षमता को बढ़ा सकता है; क्रोनिक इथेनॉल के दुरुपयोग से एसिटामिनोफेन विषाक्तता के लिए जोखिम बढ़ जाता है; वारफेरिन का प्रभाव बढ़ सकता है।
- भोजन के साथ इंटरैक्शन
डोलो 650 एमजी टैबलेट (Dolo 650 MG Tablet) विस्तारित-रिलीज़ तैयारी के अवशोषण में थोड़ा विलंब कर सकता है; कार्बोहाइड्रेट में उच्च खाद्य पदार्थों के साथ दिए जाने पर अवशोषण की दर कम हो सकती है
- रोग के साथ इंटरैक्शन
डोलो 650 एमजी टैबलेट (Dolo 650 MG Tablet) को निम्नलिखित बीमारियों के साथ इंटरैक्शन करने के लिए जाना जाता है:
अल्कोहॉलिस्म – क्रोनिक अल्कोहल के सेवन से पीड़ित रोगी को सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे लीवर की गंभीर चोट लग सकती है।
लीवर की बीमारी – लीवर की हानि या वर्तमान लीवर की बीमारी के इतिहास वाले किसी भी रोगी को सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे लीवर की बड़ी चोट लग सकती है।
क्रोनिक मैलन्यूट्रिशन – क्रोनिक मैलन्यूट्रिशन से पीड़ित रोगी को इस दवा का सेवन बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
डोलो ६५० दवा का हमारे शरीर के अँगों पर कैसा प्रभाव होता है?
डोलो 650 दवा काफी फायदेमंद है परंतु कई ऐसी बीमारियां है जिनसे ग्रस्त मरीजों को इस दवा के सेवन से बचना चाहिए साथ ही इन् बीमारियों के दवा के साथ तो dolo 650 दवा का सेवन बिल्कुल भी नही करना चाहिए क्योंकि उन दवाओं के साथ इसका सेवन हमारे शरीर पर दुश्प्रभाव दिखा सकता है इसलिये इसे डॉक्टर के निर्देश पर इस्तेमाल करना चाहिए।
नीचे हमने इस विषय पर उल्लेख किया है कि dolo 650 दवा का सेवन नियमित रूप से ना करने पर हमारे किस अंग पर इसका प्रभाव पड़ता है।
- डॉक्टर द्वारा की गई जांच से यह पुष्टि की गई है कि dolo 650 दवा जिगर और गुर्दे से पीड़ित मरीजों के लिए घातक है यह उनके गुर्दे और जिगर के कामों को प्रभावित करता है इसलिए ऐसे लोगों के लिए यह जरूरी है कि सावधानीपूर्वक इस दवा का इस्तेमाल करें और खुराक में मन माने तरीके से वृद्धि ना करें।
- इस दवा का दुष्प्रभाव इतना हानिकारक होता है कि इसके कारण हमारे कार्डियो वैस्कुलर सिस्टम काफी प्रभावित हो सकत, वहीं अगर इसका सही रूप से इस्तेमाल न किया जाए तो यह आगे चलके आपको दिल से संबंधित समस्याओं से पीड़ित कर सकता है। और अगर कोई वयक्ति इस दवा का सेवन लंबे समय तक करे तो यह उसके गैस्ट्रिक रक्तप्रसाव का कारण बन सकता है।
Dolo 650 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:
इस दवा का क्या प्रयोग है?
Dolo 650 दवा पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम से बना एक काफी असरदार दवा है और इसमें मौजूद पेरासिटामोल काफी उपयोगी सामग्री है जो कि प्रकृति में एन्टी पैरेटिक और एनाल्जेसिक होता है जीके कारण यह दवा के सेवन के कारण मध्यम दर्द, बुखार, गठिया, सिरदर्द आदि कई प्रकार के दर्द को ठीक किया जा सकता है। यह दवा मुख्य रूप से दर्द में आराम पाने के लिए उपयोग आता है।
Dolo 650 की कौन कौन सी साइड इफेक्ट्स हैं?
डोलो ६५० आमतोर पर एक काफी असरदार दवा है जिसका उपयोग दर्द से या सुजन जैसी समस्या से निजाद पाने के लिए किया जाता है परंतु कुछ परस्तीथियों में dolo 650 अपना साइड इफ़ेक्ट दिखाने लगता है जैसे कि लिवर की विषक्तता, स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम, एपीडर्मल नेक्रोलीसिस, गैस्ट्रिक जलन और भी बहुत सारे दुष्प्रभाव हैं।
Dolo 650 दवा कितने समय में अपना असर दिखता है?
सामान्य रूप से यह दवा का मुख्य काम है दर्द से राहत पहुचाना जिसके वजह मरीज को ज्यादा देर तक पीड़ित न रहना पड़े इस दवा को इस तरह बनाया गया है कि यह अपना असर 1 घंटे के अंदर दिखाना सुरु कर देता है।
Dolo 650 दवा के खुराक का समय क्या है?
डोलो ६५० एक बहुत असरदार दवा वहीं दूसरी तरफ़ यह उतना ह्रीं हानिकारक भी है इसलिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि इस दवा का इस्तेमाल सोच समझ कर डॉक्टर के निर्देश के अनुशार हीं किया जाए। इसका अधिक डोज आप पर दुष्प्रभाव कर सकता है इसलिए ऐसा निर्धारित है कि इस दवा को कम से कम 4-6 घंटे के अंतराल पर हि सेवन करें।
कहा से ये Dolo 650 दवा ख़रीदे?
आप इसे अपने इलाके में किसी भी ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन:-
NetMeds. …
Practo. …
1mg. …
PharmEasy. …
Apollo Pharmacy. …
Medlife.
उपसंहार:
हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको हमारी पोस्ट dolo 650 दवा के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी।
हमने आपके लिए ऊपर dolo 650 दवा से संबंधित सारी जानकारी उल्लेखित किया है जैसे की डोलो 650 दवा क्या है, इसके क्या उपयोग हैं, इसके कया फायदे हैं, उसके कौन कौन सी हानि है, कैसे इस्तेमाल करें, खुराक और भी बहुत कुछ। ऊपर हमने सारी जानकारी प्रदान की है ताकी आगे से आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
हमने जो भी जानकारी ऊपर दी है वह बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसी दवाओं का सेवन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लेलें क्योंकि मनमानी खुराक आपके शरीर को हानि पहुचा सकती है साथ ही यह दवा आप पर अपना दुष्प्रभाव दिखा सकता है।
साथ हि कई ऐसी बीमारियां है जिनमे इस दवा का सेवन हानिकारक होता है, हमने उन सभी बीमारियों के बारे में उपर उल्लेख किया है। इन सभी के बाद भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप उसे हम तक कॉमेंट के माध्यम से पहुचा सकते हैं।
