Zerodol Sp क्या हे, फाएदे और उपयोग करने के तरीके की पूरी जानकारी हिंदी मे
Zerodol Sp बाजारों मे बिकने बाली कुछ बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण दवाओ मे से एक है। यह दवा ऐसे हर दवखाने पर मिलती है परंतु यह आपको सिर्फ डॉक्टर के पर्चे और निर्देश आनुशार ही मिलेगी क्योकिं इस दवा का अधिक उपयोग और गलत खुराक मरीज को काफी नूकसान पहुँचा सकता है।
इस दवा के इतने असरदार होने के पीछे का कारण है इसमे मौजुद तीन काफी ज्यादा असरदार दवाएं जो की काफी मशहूर भी हैं, इसमे एस्क्लोफिनाक, सेरटीयोपेप्टीडेज और पारासिटामोल।
zerodol Sp अधिक असरदार दवाओं के मिश्रण से बना एक बहुत उपयोगी दवा है जिसका उपयोग कई प्रकार के रोग मे किया जाता है। इसमे मौजुद सभी दवाओं के अपने अपने मुख्य काम है, इसमे मौजुद एस्क्लोफेनाक एक प्रकार का नौन स्टेरॉयडल ऐंटी इन्फ्लेमेट्रि ड्रग्स है, जिसके बाद इसमे मौजुद है पारासिटामोल जिसका की मुख्य काम है बुखार से राहत दिलाना साथहीं इस मे मौजुद सेरटीयोपेप्तीडेज का मुख्य काम है शरीर में उत्त्पन्न हुये सूजन से मरीज को राहत दिलाना।
Zerodol Sp क्या हे, के फाएदे और उपयोग करने के तरीके की पूरी जानकारी हिंदी मे:
इस दवा को लेने से पहले आपके लिये यह बेहद जरुरी है की आप पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें क्योकी zerodol SP दवा का मनमाना उपयोग शरीर पर अपना दुष्प्रभाव दिखा सकता है साथ हीं यह हानिकारक भी साबित हो सकता है।
वहीं अगर आप डॉक्टर से अपनी समस्या बताते हुये इस दवा को इस्तेमाल करने की सलाह लेते हैं तो यह आपके लिये बेहतर होगा क्योकी डॉक्टर आपकी उपर्युक्त जांच करने के बाद हीं आपको सही सही खुराक तथा निर्देश देगा जो की आपके लिये कोई हानी नही होने का प्रमाण होगा।
zerodol sp के फाएदे और उपयोग करने के तरीके:
आमतौर पर यह दवा बहुत सारी बिमारियों मे उपयोग आता है जैसे की हड्डियों के दर्द में, जोड़ों के दर्द में, मांसपेशियों के या कान के दर्द में साथ ही साथ गले के खराश से निजात पाने के लिये, ब्लड कॉटेज और सूजन के साथ साथ कई प्रकार के बिमारियों से ठीक होने के लिये डॉक्टर zerodol Sp के उपयोग करने की सलाह देते हैं।
निचे हमने आपके लिये इन्हीं विषयों पर वर्णन किया है कि आप zerodol SP का उपयोग किन किन बीमारियों में कर सकते हैं
- कमर दर्द या पीठ दर्द
आमतौर पर देखा जाए तो आज कल की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में कमर का दर्द बहुत आम हो गया है, इसमे कोई भी काम सही से करने में काफी परेशानी होती है हालांकि इसे ठीक होने में कुछ हफ्ते या महीने लग जाते हैं।
इस परिस्थिति में आपको काफी कष्ट हो सकता है परंतु चिंता ना करें क्योंकि यह गंभीर नही होती। ऐसी वक़्त में आपको पीठ में दर्द या खिंचाव या अकड़न जैसी समस्या का अनुभव हो सकता है।
कमर के दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि गिरने के कारण, या चोट लगने से लेकिन यह मुख्य रूप से हड्डियों, डिस्क, नसों और लिगामेंट द्वारा किये गए गतिविधियों पर निर्भर करता है।
ऐसे में यह उचित है कि आप किसी डॉक्टर से सलाह करें या फिर ज़ेरोडोल sp के उपयोग से पहले सलाह ले लें क्योंकि डॉक्टर आपको सही सही खुराक और निर्देश देंगे मगर मनमाने तरीके से सेवन हानिकारक साबित हो सकता है।
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
औस्टियोआर्थराइटिस को सामान्य भाषा में अस्थिसंधिशोध कहा जाता है, यह बीमारी काफी प्रचलित है लोगों में, यह गठिया का एक प्रकार का आम रूप है जो कि जोड़ों में दर्द और सूजन का कारण बनता है साथ हीं साथ यह जोड़ों के हिलने डुलने की सकती को कम कर देता है।
यह बीमारी बस यही नही सीमित है यह आपको शरीर के किन्हीं भी छोटे छोटे जोड़ों में हो सकता है लेकिन ज्यादा टेन्सन लेने की बात नही है क्योंकि यह बीमारी आमतौर पर घुटनों, कुल्हों और रीढ़ की हड्डियों के जोड़ो को संक्रमित करता है।
इसलिए ऐसी परिस्तिथियों में लोग ज़ेरोडोल Sp का सेवन करते हैं लेकिन यह आवश्यक हो जाता है कि आप किसी डॉक्टर से पहले सलाह ले लें क्योंकि इस दवा का सही खुराक नही लेने के कारण या गलत तरीके से सेवन करने के कारण आपको काफी कष्ट हो सकता है तथा यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है।
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
यह बीमारी काफी हानिकारक बीमारियों के श्रेनी में आती है , इस रोग का सही इलाज न होने पर यह आगे चलके विकलांगता जैसी समस्याएं का कारण बन सकता है।
इससे पिडित होने पर आपको कई दिक्कतें आएंगी जैसी की इस बीमारी में आपके शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली आपके ही शरीर के ऊतकों पर आक्रमण करने लगती हैं।
इस बीमारी की वजह से आपके जोड़ों के परतों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है जिसके कारन कि आपको दर्द और सूजन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है वही अगर इसका समय रहते उपाय ना हो तो परतों के जिसने के बाद आपकी हड्डियां भी घिस जाती है।
इस बीमारी का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि यह एक साथ में दोनों तरफ के जोड़ों को एक साथ नुक्सान पहूंचाता है जैसे कि दोनों बाजू या दोनों घुटनें। इस बीमारी में zerodol SP काफी असरदार साबित होता है लेकिन यह उच्चित है कि उपुयोग से पहले आप डॉक्टर से सलाह कर लें जिससे आपको इसके दुष्परिणाम की चिंता कम रहेगी।
- जोड़ो में दर्द
आजकल की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में जोड़ो के दर्द की समस्या काफी आम हो गयी है, इसमे लोगों का एक या फिर दोनो जोड़ो का प्रभावित होना काफी आम है। इससे पीड़ित होने पर आपको कम या अधिक भी दर्द का एहसास हो सकता है कभी कभी आपको जलनशील भी महसूस हो सकता है।
ऐसा होने के पीछे बहुत सारे वजह हो सकते हैं जैसे की चोट लगने के कारण, गठिया के कारण या फिर कोई बीमारी के कारण मगर इन सबमें गठिया जोड़ो के दर्द का मुख्य कारण है।
ऐसी परिस्तिथी में zerodol sp काफी ज्यादा असरदार साबित होता है क्योंकि इसमें मौजूद दूसरी दवाएं इनका संक्रमण रोक देती है लेकिन zerodol sp के उपयोग से पहले यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप किसी डॉक्टर से सलाह लें।
ऐसा करना आपके लिए सुरक्षित होगा क्योंकि डॉक्टर आपको यह दवा पूरी जांच के बाद है लिखेगा जैसे कि रक्त परीक्षण, रूमेटाइड फैक्टर, बैक्टीरिया कल्चर और बहुत सारी जांच करने के बाद।
- मांसपेशियों में दर्द
आम तौर पर यह पाया गया है कि मांसपेशियों के दर्द से हर कोई एक न एक बार पीड़ित हो चुका होगा और कई लोग अभी भी होंगे। ईस दर्द को सामान्य भाषा में मायलजिया भी कहा जाता है। यह दर्द काफी आम होता है,लेकिन यदि यह लंबे समय तक रह जाए गई काफी हानि पहुंचता है।
यह दर्द आपको आपके शरीर के किसी भी हिस्से में अनुभव हो सकता है क्योंकि हमारा शरीर कुछ इस प्रकार निर्मीत है की लगभग हर हिस्से में मांशपेशियों के ऊतक पाए जाते हैं। ज्यादा तर लोग इस दर्द का अनुभव गर्दन, टांगे, पीठ, हाथ जैसे हिस्सों में करते हैं।
ऐसी दर्द वाली परिस्तिथि में डॉक्टर ज़ेरोडोल sp का सेवन लिखते हैं लेकिन कई बार ऐसा पाया जाता है लोग बिना डॉक्टर से सलाह लिए ही इस दवा का सेवन करने लगते हैं जोकि आगे चलके उनके लिए हानिकारक साबित होता है क्योंकि डॉक्टर आपको यह दवा आपकी पूरी स्पस्ट जांच करने के बाद ही लिखते हैं।
- स्पॉन्डिलाइटिस
आमतौर पर यह बीमारी आम नही होती क्योंकि यह सीधा आपके रीढ़ की हड्डियों को निशाना बनाता है जिसके कारण आपको कई परेशानि हो सकती हैं। डॉक्टर की सुने तो यह बीमारी एक प्रकार से गठिया का रूप है जो कि रीढ़ की हड्डियों के साथ कई अन्य जोड़ो को भी प्रभावित कर सकती है लेकिन ऐसा बहुत कम पाया गया है।
इस बीमारी को लोग स्पोंडिलिअर्थराइटिस भी कहते हैं। यह बीमार एक प्रकार के ऐसे बीमारी समूह से जुड़ा रहता है जो कि लक्षण एक समान दिखाते हैं लेकिन ये शरीर के अलग अलग हिस्सों को नुकसान पहुंचाते हैं।
ऐसे बीमारियों का समय पर इलाज न करने के कारण आपको सूजन जैसी समस्या हो सकती है साथ ही आपको गंभीर पिड़ा और अक्षमता का अनुभव भी हो सकती है। कई बार तो इस बीमारी की वजह से आपके शरीर की पश्लियाँ भी प्रभावित हो जाती है जिसके कारण आपको सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है।
ऐसी परिस्तिथि में zerodol sp दवा काफी ज्यादा असरदार और सुरक्षित साबित होती है लेकिन यब जरूरी है आप zerodol sp के उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें क्योंकि मनमानी खुराक आपको और बीमार और आप पर अपना दुष्प्रभाव दिखा सकता है।
- बुखार
बात अगर मानव शरीर की सामान्य तापमान की करें तो सामान्य तापमान 98.6 डिग्री F यानी 37 डिग्री C होता है। इसी सामान्य तापमान में जब किसी कारण वश चाहे वह मौसम की वजह से हो या सही खान पान न करने के कारण तापमान बढ़ जाता है तो इस वृद्धि की अवस्था को बुखार कहते हैं।
इसी बुखार को पयरेक्सिया से भी जाना जाता है। ऐसे तो बुखार आना एक बीमारी से लड़ने की परिक्रिया है लेकिन अगर यह बुखार निर्धारित तापमान पॉइंट से भी अधिक बढ़ जाये तो यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है इसलिए ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर से इलाज करवाना अति आवश्यक हो जाता है।
आज कल डॉक्टर ज्यादा तर zerodol Sp दवा लिखते हैं लेकिन इस दवा को बिना डॉक्टर के सलाह के सेवन करना हानिकारक होता है क्योंकि डॉक्टर इस दवा को लिखने से पहले आपकी जरूरी जांच कर लेते है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- दर्द
दर्द तो बहुत वर्कर के होते हैं लेकिन अगर कभी शरीर मे अचानक दर्द का एहसास हो तो यह परेशानी की तरफ इशारा करता है। आमतौर पर देखा जाये तो दर्द किसी को भी कभी सुरु हो सकता है मगर यदी किसी को मस्तिष्क से से संबंधित दर्द होता है तो यह काफी घातक हो सकता है, एक प्रकार से यह एक परेशान करने वाली बीमारीयों में से एक है।
कई बार लोग डॉक्टर के पास दर्द के वजह से जाते हैं क्योंकि इसका कोई एक स्थान नही है, दर्द का अनुभव किसी को भी कभी भी कही भी हो सकता है जो कि खुद में ही एक बुरा अनुभव होता है। दर्द का कोई मुख्य लक्षण नही होता है यह खुद कई प्रकार के छोटे बड़े समस्याओं का संकेत होता है। इसलिए कभी ऐसा अनुभव होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी हो जाता है क्योंकि आप कभी भी बिना जांच के ये नही बता सकते कि आपको दर्द का अनुभव किस कारण वश हो रहा है।
आजकल डॉक्टर ऐसे परिस्तिथि में पुरी स्पष्ट जांच के बाद zerodol Sp दवा लिखते हैं क्योंकि यह दवा ऐसे वक्त में काफी असरदार साबित होता है और इसके सेवन के बाद आपको ज्यादा देर दर्द को बर्दाश्त नही करना पड़ेगा।
Zerodol SP टैबलेट से होने वाले नुकसान:
Zerodol SP ऐसे तो एक काफी असरदार और सुक्रक्षित दवा है जिसके उपयोग से कई सारे बीमारियों और रोगों से निजाद पाया जा सकता है लेकिन जितना यह दवा असरदार और फायदेमंद है दूसरी तरफ यह उतना ही हानिकारक भी है। zerodol SP टेबलेट्स के इतने सारे लाभ होने के बावजूद एसके दर्जनों साइड इफेक्ट्स भी हैं जिनको ध्यान में रखना बेहद जरूरी बन जाता है।
डॉक्टरों द्वारा की गई जांच में पता चला कि zerodol SP कई परिस्तिथियों में मरीज के शरीर पर अपना दुष्प्रभाव दिखाती है लेकिन ज्यादा चिंता की बात नही है क्योंकि आमतौर पर ऐसा बहुत कम लोगों के साथ हुआ है लेकिन इसका मतलब यह नही की आप इस दवा का सेवन कैसे भी करने लगे। हालांकि ऐसा ज्यादा लोगों के साथ नही हुआ है लेकिन फिर भी कुछ जानकारियां हैं जो आपको इस दवा के इस्तेमाल से पहले मालूम होना अनिवार्य है।
इसके साइड एफ्फेक्ट होने के पीछे कई कारण हैं जिनमे मुख्य भूमिका मरीज की प्रतिक्रिया दिखाती है, अक्सर ऐसा पाया गया है कि लोग समय पर दवा नही लेते हैं साथ ही ओवरडोज जैसी बातें भी आती है, कई बार यहि ओवरडोज़ आपके शरीर और दवा के दुष्प्रभाव का कारण बनती है। दोसरी चीज़ इस दवा के दुष्प्रभाव का कारण बनती है वो है किसी प्रकार के एलर्जी क्योंकि ज्यादा तर साइड एफ्फेक्ट्स का कारण यही सामने आता है।
इसके साइड एफ्फेक्ट के लिस्ट में कई प्रकार के समस्याएं शामिल हैं जिनमें से कुछ हमने नीचे उल्लेख किये हुए हैं।
- गैस्ट्रिक जलन होना
कई बार लोगों की ऐसी शिकायत आती है कि zerodol SP दवा के सेवन के बाद उनको गैस्ट्रिक जलन जैसी समस्या होती है, ऐसा होने के पीछे बहुत कारण हो सकते हैं जैसे कि मरीज अगर खाली पेट इस दवा का सेवन करते हैं तो ऐसा मुमकिन है क्योंकि खाली पेट में सेवन से एसिडीटी होती है जो गैस्ट्रिक जलन का कारण बनती है। इसलिए यह उचित है की कोई भी वयक्ति खाली पेट इस दवा का सेवन न करें लेकिन अगर डॉक्टर ऐसा लिखते है तो वो बात अलग है।
- कब्ज होना
Zerodol SP के सेवन के बाद कब्ज की समस्या कई कारणों के वजह से हो सकता है जैसे कि यदि कोई वयक्ति ठीक से खाना नही खाता है उसके कारण या फिर इसका ये कारण भी हो सकता कि कुछ लोग इस दवा के साथ कई अन्य प्रकार के दवाओं का भी सेवन करते हैं जिसके कारण भी साइड एफ्फेक्ट हो सकता है और कब्ज की समस्या आ सकती है। इसके कई और कारण भी हो सकते हैं जैसे कि यदी कोई वयक्ति लिवर की समस्या से पीड़ित है और उसकी दवाओं के साथ zerodol SP का सेवन करता है तो भी उसे कब्ज हो सकती है। इसलिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि आप डॉक्टर के निर्देश पर ही इस दवा का सेवन करें।
इसके और भी कई साइड इफेक्ट्स हैं जैसे कि खट्टी डकार आना , सही रूप से भूख न आना या फिर भूख न लगना, जी मिचलाना जैसी समस्या का भी अनुभव हो सकता है, पेट में दर्द का अनुभव होना, चक्कर आना या कमजोरी महसूस करना, उल्टी होना, दस्त की समस्या से पीड़ित होना, सूजन का अनुभव होना, खुजली जैसी समस्या होना, जलन महसूस होना, पीलिया से पीड़ित होना, स्किन पर दाने आना या लाल लाल धब्बे आना, संवेदनशीलता में बढ़ोतरी होना, अनीमिया से ग्रस्त होना, सांस लेने में कठिनाई महसूस होना या दिक्कत होना, आंखों में धुंधलेपन की समस्या होना, या फिर इंजेक्शन वाली हिस्से में एलर्जी की समस्या होना और भी कई कारण हैं इसलिए यदि आप इन सभी समस्याओं से पीड़ित नही होना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप डॉक्टर के निर्देश का सही रूप से पालन करें।
Zerodol SP का कैसे सेवन करें?
आमतौर पर देखा जाए तक zerodol sp टेबलेट काफी असरदार और फायेदेमंद भी है लेकिन यह जितना असरदार है उससे ज्यादा इसका साइड इफ़ेक्ट खतरनाक भी इज़लिये यह सामान्य रूप से जरूरी होता है कि आप सावधानी से इसका सेवन करें।
इस दवा को हमेशा डॉक्टर द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार ही सेवन करना चाहिए क्योंकि ऐसा आपके लिए सुरक्षित होता है नाकि मनमाने तरीके से। यह दवा बाज़ारों में टेबलेट के रूप में उपलब्ध है , इसका सेवन पानी के साथ करें और ध्यान रहे की इसको सीधा निगल जाए नाकि इसको चबाएं या फिर तोड़े या कुचलें।
और हमेशा याद रखें कि ज़ेरोडोल sp का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही करें कभी खाली पेट इसका सेवन नही करें।
अगर कभी आप इसका खुराक समय पर लेना भूल जाएं या फिर देर हो जाये और या फिर इसके सेवन के वाद अगर आपको उल्टी होजाये तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Zerodol sp टैबलेट को कैसे स्टोर करें?
Zerodol SP एक काफी फायदेमंद और असरदार दवाओं में से एक है और ऐसी दवाओं को सुरक्षित रखने के लिये यह बेहद जरूरी होता है कि आप इसे धूप और नमी से बचाये रखें। ज़ेरोडोल sp को सही रूप से रखने के लिए एक कमरा सबसे सुरक्षित जगह होता है क्योंकि वहां धूप और नमी दोनो से बचाव मिलता है और साथ हीं हम सब जानते हैं कि एक कमरे का तापमान हमेशा बेहतर होता है।
ऐसी दवाओ को कभी की भी पानी वाली जगह या फिर ठण्डी जगह पर ना रखें।
आमतौर पर देखा जाए तो बाजारों में ज़ेरोडोल sp दवा की कई ब्रांड मौजूद हैं और हर किसी की अलग अलग पैकेजिंग और रख रखाव होता है इसलिये ध्यान रखें कि कभी भी अगर आप ज़ेरोडोल sp टैबलेट लेते हैं तो उस वक़्त उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें साथ ही अगर कुछ विशेष जानकारी चाहिए हो तो अपने डॉक्टर से इस विषय पर बात करें।
ऐसी दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है कि ध्यान रखें कि आप zerodol sp टेबलेट्स को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रख रहे हो क्योंकि ये उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
इस दवा को कभी भी टॉयलेट या नाली में न फेकें साथ ही अगर यह एक्सपायर हो चुकी हो तब तो इसका उपयोग बिल्कुल भी न करें क्योंकि यह सुरक्षित नही होता है।
Zerodol SP दवा का उपयोग करने से पहले इन बातों को हमेशा याद रखें:
Zerodol SP दवा काफी असरदार होता है इसके पीछे का कारण है इसमें मौजूद महत्वपूर्ण सामग्रियां और यदि किसी वयक्ति को इन सामग्रियों से किसी प्रकार की दिक्कत हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।
नीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण बिंदु को दर्षाया है इन्हें zerodol sp के उपयोग करने से पहले हमेशा याद रखें।
- Zerodol sp कई विभिन्न सामग्रियों से बना दवा के और यदि किसी वयक्ति को इसमें मौजूद किसी भी सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी जैसी समस्या हो तो उसे इस दवा का सेवन नही करना चाहिए साथ ही या फिर इसके उपयोग से संबंधित जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
- अगर आप zerodol sp टेबलेट्स का इस्तेमाल करते हैं और यदि उसके बाद आपको किसी प्रकार की समस्या जैसे उल्टी या चक्कर आये तो सीघ्र हीं इस स्थिति की जानकारी अपने डॉक्टर को दें और उनकी सलाह लें।
- यह दवा जितना फायेदेमंद होता है उतना ही इसका साइड एफ्फेक्ट हानिकारक इस लिए यह बात हमेशा याद रहे कि zerodol sp टेबलेट के उपयोग के वक़्त शराब का इस्तेमाल भूल कर भी न करें वरना उसका उल्टा प्रभाव आपके शरीर के लिए काफी हानिकारक हो सकता है।
- यदी आप zerodol sp के साथ किसी अन्य दवा का भी सेवन करते हैं खासतौर पर वैसे दवाओं का जिनमें एसिटामिनोफेन की उपलब्धि मौजुद हो तो इस बात को अपने डॉक्टर को बताएं साथ हीं उनके निर्देश का पालन करें।
- यदि आप किसी बीमारी या स्वास्थ संबंधी रोग से ग्रस्त हैं और उसकी दवा भी ले रहे हैं तो zerodol sp की सेवन से पहले इस विषय पर अपने डॉक्टर से बातचीत कर लें।
- यदि हालहिं में आपका कोई सर्जरी हुआ हो या फिर आप कभी स्तन कैंसर से पीड़ित रहे हैं तो zerodol sp टेबलेट के इस्तेमाल से पहले इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
- यदि आप किसी चिन्तनीय बीमारी जैसे कि लिवर या किडनी से संबंधित रोग से पीड़ित है तो ऐसी अवस्था में zerodol sp टेबलेट का इस्तेमाल आपके लिए उच्चित नही है इससे दूर ही रहें।
- यदी आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रहे हैं या फिर फिर पहले से ही प्रेग्नेंट हैं तो ऐसी अवस्था में zerodol sp के इस्तेमाल के विषय पर पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें यह आपके लिए उचित होगा।
ईनसभी के बावजूद अगर किसी वयक्ति को कोई अन्य परेशानी है तो वे इस बात को अपने डॉक्टर को बताएं ताकि वो आपकी उच्चित मदद कर सकें, साथ हीं यदि आप ऊपर दी गई जानकारीयों में से किसी से ग्रस्त हैं तो डॉक्टर को बताए वरना आगे चलके आपको कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
किन दवाओं के साथ Zerodol Sp का सेवन नही करना चाहिए?
Zerodol sp एक काफी प्रभावशाली दवा है ऐसे में अगर इसका सेवन सही रूप से नही किया जाए तो ये काफी हानिकारक हो सकता है साथ ही हमारे शरीर पर अपना दुष्प्रभाव भी दिखा सकता है।
डॉक्टरों की माने तो zerodol sp का सेवन हर किसी दवा के साथ उच्चित नही होता है ऐसे में इसके साइड इफ़ेक्ट का खतरा बना रहता है। यदि आप zerodol sp का इस्तेमाल करते हैं और साथ मे किसी अन्य बीमारी की दवा का भी सेवन करते हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से इस विषय पर बात करें।
ऐसा करना काफी उच्चित होता है क्योंकि डॉक्टर आपको समय रहते आपकी पूरी जांच करते हुए आपको सही निर्देश देंगे साथ ही आपको इस बात से रूबरू भी करवाएंगे की zerodol sp के साथ अन्य दवा का सेवन आपको किस प्रकार हानि पहुँचा सकता है, साथ हीं कई बार ऐसा पाया गया है कि zerodol sp का इस्तेमाल किसी अन्य दवा के साथ करने के कारण यह उस दवा की प्रभाव कोभी काफी छती पहुँचाता है।
ऐसी दवाओं का सेवन अगर नियमित रूप से डॉक्टर के निर्देश के अनुसार किया जाए तो काफी सुरक्षित और फायेदेमंद साबित होगा साथ हीं इस दवा के साथ किसी अन्य दवा का सेवन भी काफी हानि पहुँचा सकता है इसलिये इस विषय पर डॉक्टर की सलाह बहुत आवश्यक हो जाती है।
नीचे हमने कुछ दवाओं का नाम लिखा है जिनको zerodol sp के साथ कभी भी सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये साथ में मिलके आपके शरीर पर अपना दुष्प्रभाव दिखा सकता है।
- एस्पिरिन
- डाल्टेपरीन
- हेपारिन
- क्लोपीडोग्रेल
- डिक्लोफेनेक
- अनॉक्सापारिन
- अल्कोहॉल
हमारे शरीर पर Zerodol SP का प्रभाव कैसा होता है?
ऐसे तो zerodol एक बहुत फायदेमंद दवा है और असरदार भी जिसके उपयोग से कई प्रकार के रोग से मुक्ति मिल जाती है साथ हीं कई और फायदे भी हैं लेकिन नियमित रूप से उपयोग न करने पर इसका दुष्प्रभाव उतना ही हानिकारक भी होता है जो कि आपके शरीर को काफी हानि भी पहुंचा सकता है।
ऐसे में यह बेहद जरूरी और आवश्यक है कि इस दवा के उपयोग से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह ले लें क्योंकि डॉक्टर आपको आपकी पूरी जाँच करके ही बताएंगे कि आपके लिए ये दवा सुरक्षित है या नहीं। या फिर उपयोग से पहले एक बार अपने डॉक्टर को अपनी मौजूदा स्वास्थ्य परस्तिथि के बारे में बताए।
आपको यह बात बता दें की zerodol sp का अधिक उपयोग भी न करें ऐसा करने से आपके लिवर और किडनी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है साथ हीं वो संक्रमित भी हो सकते हैं।
कई बार लोगों को zerodol sp का उपयोग करने के बाद अपने शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव अनुभव होते हैं, नीचे हमने ऐसे ही कुछ प्रभाव को लिखा है और याद रखें कि यदि आपको भी इनमें से किसी का भी अनुभव हो तो तुरंत zerodol sp का सेवन बन्द करदें साथ हीं तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करके इस विषय पर जरूरी जानकारी लें
- दिल की समस्याएं
- किडनी की समस्याएं
- डिप्रेशन
- दमा
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- हाई ब्लड प्रेशर
- अल्सर
- खून के थक्के बनना
Zerodol SP टैबलेट की खुराक:
zerodol sp दवा का कोई नियमित खुराक नही है इसलिए ऐसा जरूरी होता है कि आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल डॉक्टर के निर्देश के अनुशार करते रहें। कभी भी मनमाने तरीके से इसका इस्तेमाल भूल कर भी नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना आपके लिए काफि खतरनाक साबित हो सकता है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि इस दवा को खाते वक़्त ध्यान रहे की आप इसे तोड़ के या चबा के न खाए इसे सीधा पानी के साथ निगल जाएं और ध्यान रखें कि हमेशा इस दवा का सेवन खाने के बाद हीं करें।
ईस दवा का कोई नियमीत खुराक न होने के कारण अपने डॉक्टर से इसके खुराक की जानकारी लेलें साथ हीं उसका नियमित रूप से पालन करें।
डॉक्टरों की माने तो यदि कोई वयक्ति अपनी खुराक भूल जाता है तो उसे अगली खुराक का ध्यान रखना चाहिए नाकि अगली खुराक के साथ सेवन करना चाहिए , ऐसा करने के कारण आप ओवर डोज़ के शिकार होते हैं।
डाक्टरों द्वारा ज्यादा तर इस दवा का खुराक दिन में एक से दो टैबलेट होती है लेकिन यह निर्धारित नही है क्योंकि डॉक्टर इस दवा को लिखने से पहले मरीज की उच्चित जाँच करते हैं जो कि उसकी उम्र, लिंग, हालत और बीमारी की स्थिति के आधार पर होती है।
उपसंहार:
कई परिस्तिथी में ऐसा देखा गया है कि लोग zerodol sp की खुराक अपने मनमाने तरीके से बढ़ा देते हैं जिसके कारण उनकी ओवर डोज़ से हालात गंभीर हो जाते हैं, इसलिए डाक्टरों द्वारा ऐसी कड़ी हिदायत दी जाती है कि अपने मनचाहे तरीके से इसके खुराक में कोई छेडख़ानी न करें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है साथ हीं ओवर डोज के कारण आप पर इसका दुष्प्रभाव भी दिख सकता है।
